सुगंधा स्वीट्स पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, दूध सप्लाई करने बाली दुकानों के पास निरस्त

सुगंधा स्वीट्स पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा  


दुकानदारों में मचा हडकंप


बदायूँ ।नगर में शनिवार को दूध दही की आढ में मिठाई की बिक्री की जाने की  सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने सुगंधा स्वीट्स की दुकान पर छापा मारा । छापामारी से धबरा कर चोर बाजारी कर रहे दुकान दारो में हडकंप मच गया और दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग खडे हुये।सूत्रों का कहना है दूध और दही की आड में मिठाइयों का धंधा भी चालू था । जबकि लाँकडाउन के दौरान मिठाइयों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मगर फिर भी दुकानदार लोगो का छुपा चोरी मिठाई बेचने का काम चालू है। सुनबाई है कि सिटी मजिस्ट्रेट  ने दूध की दुकानों बालो के दूध सप्लाई करने के पास भी निरस्त कर दिये है।


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image