सैलून बंद होने से चली गंजे होने की हवा .. अफज़ल खाँन पत्रकार

सैलून बंद होने से चली गंजे होने की हवा .. अफज़ल खाँन पत्रकार



लाँकडाउन में गंजे रहने से एक नहीं कई फायदे


 


बदायूँ । लाँकडाउन के चलते  पूरा बाजार पूरी तरह बंद है। शहर में एक माह से  सैलून बंद होने की वजह से लोगो के बाल बहुत बड चुके हैं जिससे बालो की सैटिंग बिल्कुल खराब हो गई है। लोगो को अपने बालो की सैटिंग कराने की बहुत चिंता सता रही है। बहुत से लोगो ने तो लम्बे समय लाँकडाउन के चलते अपने बालो की सैटिंग कराने की जगह अपने सर को गंजा कराना ही शुरू कर दिया है। दिन व दिन बहुत तेजी से बच्चों से लेकर बूढ़े तक गंजे होते हुए नजर आ रहे है। लोगो का मानना है जब घर से निकलना ही नहीं है तो फिर गंजे रहने से कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा । इसी सोच से शहर में बहुत तेजी से गंजे होने बालो की गिनती बडती ही जा रही है।  गंजे होने बाले लोगों का कहना है कि गंजे होने से केवल एक ही नहीं वलकी कई फायदे हैं।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image