सैलून बंद होने से चली गंजे होने की हवा .. अफज़ल खाँन पत्रकार

सैलून बंद होने से चली गंजे होने की हवा .. अफज़ल खाँन पत्रकार



लाँकडाउन में गंजे रहने से एक नहीं कई फायदे


 


बदायूँ । लाँकडाउन के चलते  पूरा बाजार पूरी तरह बंद है। शहर में एक माह से  सैलून बंद होने की वजह से लोगो के बाल बहुत बड चुके हैं जिससे बालो की सैटिंग बिल्कुल खराब हो गई है। लोगो को अपने बालो की सैटिंग कराने की बहुत चिंता सता रही है। बहुत से लोगो ने तो लम्बे समय लाँकडाउन के चलते अपने बालो की सैटिंग कराने की जगह अपने सर को गंजा कराना ही शुरू कर दिया है। दिन व दिन बहुत तेजी से बच्चों से लेकर बूढ़े तक गंजे होते हुए नजर आ रहे है। लोगो का मानना है जब घर से निकलना ही नहीं है तो फिर गंजे रहने से कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा । इसी सोच से शहर में बहुत तेजी से गंजे होने बालो की गिनती बडती ही जा रही है।  गंजे होने बाले लोगों का कहना है कि गंजे होने से केवल एक ही नहीं वलकी कई फायदे हैं।


Popular posts