स्प्रे मशीन को लेकर हुए झगड़े में घायल युवक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम,गॉव में तनाव का माहौल,आलाधिकारी मौके पर पहुँचे

बदायूँ/उसावाँ । दो दिन पहले खेतों में दवा लगाने वाली स्प्रे मशीन को लेकर हुए झगड़े में मंगलवार को फिर झगड़ा हो गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई , सूचना पर आला अधिकारियों के साथ साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई ।
 थाना क्षेत्र के ग्राम बुधुआ नगला के कल्याण पुत्र नारायण सिंह दो दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम बमनपुरा निबासी अनिल के पास से स्प्रे मशीन लेने गए थे , खेतों में दवाई लगाने के लिए , जिसे अनिल ने देने से इनकार कर दिया जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई , इस सम्बन्ध में कल्याण सिंह ने अनिल को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था , आज मंगलवार को दिन में अनिल घायल होकर थाने पहुंचा , थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह को बताया कि बुधुआ नगला के लोगों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया है , थानाध्यक्ष ने घायल से जानकारी लेने के बाद घायल अनिल को सीएचसी भेज दिया जहाँ से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया , घायल के साथ आये लोग बाइक से बापस गांव जा रहे थे कि ग्राम मरौरी के पास कुछ लोगों ने बाइक सवार को जमकर पीटा दिया , जिससे वह गम्भीर रूपसे घायल हो गया , सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई , घायल किशनपाल 45 पुत्र नत्थूलाल को सीएचसी भेजा जहाँ से उसे भी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया , जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई , बवाल न हो इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी एसके सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए , खबर लिखे जाने तक जिले के आला अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है ।म्रतक का फाइल फोटो|