सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये :ओमकार गुप्ता

*सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये ओमकार गुप्ता* निज संवाददाता, सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जानी चाहिए। एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता ने सोशल मीडिया की निरंकुश स्वतन्त्रता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जहां अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर *भारत तेरे टुकड़े होंगे ईन्साअल्लाह ईन्साअल्लाह* की सोच रखने वाले और नारे लगाने वाले तथाकथित भारतीय रहते हों वहां यह निरंकुश सोशल मीडिया भारत की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को नुकसान पहुंचाने कुचेष्टा कर सकता है। सोशल मीडिया की जवाबदेही तय हो कि कोई भी वीडियो या समाचार तभी वायरल हो जब सोशल मीडिया स्वयं उस वीडियो और समाचार की सत्यता की पुष्टि करले। यदि हमारी सरकार सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित कर देती है तब देश के बाह्य और आन्तरिक दुश्मन अपने नापाक इरादों में सफल नहीं हो सकेंगे। एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत सरकार से अपील करता है कि शीघ्र ही *सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये*