सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये :ओमकार गुप्ता

*सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये ओमकार गुप्ता* निज संवाददाता, सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जानी चाहिए। एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता ने सोशल मीडिया की निरंकुश स्वतन्त्रता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जहां अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर *भारत तेरे टुकड़े होंगे ईन्साअल्लाह ईन्साअल्लाह* की सोच रखने वाले और नारे लगाने वाले तथाकथित भारतीय रहते हों वहां यह निरंकुश सोशल मीडिया भारत की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को नुकसान पहुंचाने कुचेष्टा कर सकता है। सोशल मीडिया की जवाबदेही तय हो कि कोई भी वीडियो या समाचार तभी वायरल हो जब सोशल मीडिया स्वयं उस वीडियो और समाचार की सत्यता की पुष्टि करले। यदि हमारी सरकार सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित कर देती है तब देश के बाह्य और आन्तरिक दुश्मन अपने नापाक इरादों में सफल नहीं हो सकेंगे। एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत सरकार से अपील करता है कि शीघ्र ही *सोशल मीडिया की जवाबदेही शीघ्र ही निश्चित की जाये*


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image