शटर बंद ग्राहक अन्दर..बिकता रहा सामन दुकानदार खूब कर रहे हैं चोर बज़ारी अफज़ल अज़ीज़ खान

शटर बंद ग्राहक अन्दर..बिकता रहा सामन दुकानदार खूब कर रहे हैं चोर बज़ारी अफज़ल अज़ीज़ खान बदायूँ । कोरोना महामारी से बचने के लियें चल रहे लाकडाउन में जहाँ बाज़ारों में दुकानों के खुलने का दिन दिन प्रशासन द्वारा तय किया गया है वहीं दुकानदार अपनी मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं। शटर बंद ग्राहक अन्दर चोर बाज़ारी के साथ खूब बिक रहा है सामान । शहर में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सभी सामान की दुकानों के खोलने की सप्ताह में दो-दो अलग-अलग दिन की दुकानदारो दुकानें खोलने की अनुमति दी है। मगर शहर के दुकानदारो ने जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी का करना शुरू कर दिया है और दुकानदार खूब अपनी मनमानी पर उतारू है। देखा जा सकता है कि शहर मे सप्ताह के सभी दिन सभी सामान की दुकानें खुली रहती हैं। पुलिस फोर्स के दुकाने बन्द कराने का भी दुकानदारो पर कोई असर नहीं है। सभी सामान के दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अन्दर बुलाने के बाद बाहर से दुकानों के शटर बन्द कर देते हैं और दुकानों के अन्दर अन्दर ग्राहकों के हाथ अपना सामान बेचते हैं। ग्राहकों को दुकान के अन्दर बाहर करने के लियें एक दुकान के बाहर ही खड़ा रहता है। कभी कभी दुकान के बाहर खड़ा दुकानदार पुलिस फोर्स को आता देख बाहर से ताला भी लगा देते हैं।