शैलेश पाठक की बजह से ही हम सभी आज अपने अपने घर पहुंच पायेगे : प्रवासी कल्लू

शैलेश पाठक की बजह से ही हम सभी आज अपने अपने घर पहुंच पायेगे : प्रवासी कल्लू बदायूं / दातागंज - संवाददाता मनोज गुप्ता : डॉ शैलेश पाठक ने आज दातागंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के प्रवासी मजदूरों की वापसी पर उन्हें अल्पाहार कराया। जैसा कि आपको बताते चलें कि डॉक्टर शैलेश पाठक ने ही इन प्रवासी मजदूरों की सूची बनाकर शासन को भेजी थी बदायूं पहुंचने के वाद यह सभी बदायूं बस स्टैंड पर काफी समय से बैठे हुए थे दातागंज विधानसभा क्षेत्र की बस नहीं लग रही थी इनके द्वारा शैलेश पाठक को सूचना दी गई कि हम सभी लोग रोडवेज बस स्टैंड पर रात से ही भूखे प्यासे बैठे हुए हैं श्री पाठक ने तत्काल प्रशासन को सूचना देकर इनकी बस लगवाई व ग्राम डहरपुर पर बस रोककर इन सभी लोगों को अल्पाहार कराया l प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह सभी डॉक्टर शैलेश पाठक के संपर्क में काफी दिनों से हैं डॉक्टर पाठक रोज उनको उनके गृह जनपद में लाने के लिए अपने प्रयास में लगे थे अपने नेता के प्रति आज जनता का जो अपनेपन का दृश्य था वह देखने लायक था यहां जनता एवं नेता एक दूसरे से ऐसे मिल रहे थे जैसे दोनों एक दूसरे के परिवार का हिस्सा हो । प्रवासी कल्लू से पूंछने पर वताया कि शैलेश पाठक की बजह से ही हम सभी आज अपने अपने घर पहुंच पायेगे। डॉक्टर शैलेश पाठक ने बताया कि अभी 3 दिन बाद कुछ और प्रवासी मजदूर रेलगाड़ी द्वारा व कल कुछ प्रवासी मजदूर जयपुर से आ रहे हैं सभी लोग संपर्क में हैं सभी की समस्याएं दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा l *दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image