शांति व्यवस्था भंग करने पर किया गिरफ्तार

*शांति व्यवस्था भंग करने पर किया गिरफ्तार* बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एंव श क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व मे शांति व्यवस्था अभियान के तहत ग्राम सरोरा नगला में पार्टी । के 1.रामदास पुत्र हजारी सिंह 2. रामवीर पुत्र बद्री सिंह 3.राजेंद्र पुत्र हुकुम सिंह 4. खुशीराम पुत्र पंचम 5.मोरपाल पुत्र जोहरी व पार्टी ।। के 1.मुरली पुत्र बलवान सिंह 2.अनेक पाल पुत्र शेर सिंह निवासी गण सरोरा नगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं में हिस्से की जमीन के बंटवारे को लेकर आमदा फसाद करने पर थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा पार्टी । के अभियुक्त *1.* रामदास पुत्र हजारी सिंह *2.* रामवीर पुत्र बद्री सिंह *3.* राजेंद्र पुत्र हुकुम सिंह व पार्टी ।। के अभियुक्त *1.* मुरली पुत्र भालावन सिंह *2.* अनेक पाल पुत्र शेर सिंह को शांति व्यवस्था भंग करने पर संबंधित धारा 151/107/116 दंड प्रक्रिया संहिता में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image