समाजसेवी विष्णु वार्ष्णेय ने दी परिवार की संज्ञा, बताया परिवार ही है आधार

समाजसेवी विष्णु वार्ष्णेय ने दी परिवार की संज्ञा, बताया परिवार ही है आधार



वजीरगंज(बदायूं) :- ग्राम रोटा, बैंक आफ बड़ौदा वजीरगंज, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक वजीरगंज, राधा गोविंद गैस एजेंसी वजीरगंज,गल्ला मण्डी आंवला रोड वजीरगंज आदि स्थानों पर बदायूं से सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के सौजन्य से लगातार मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं।इस कार्य में समाजसेवी एस के एस दून वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक विष्णु वार्ष्णेय विषेश सहयोग दे रहे हैं। समाजसेवी विष्णु वार्ष्णेय कहते हैं कि आज विश्व परिवार दिवस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। अपने मन की चार लाइनें आपके लिए बताना चाहूंगा -
"एक पेड़ ही होता है,
 जो सभी प्राणियों को छांव देता है।
और एक परिवार ही होता है,
जो घर के सभी लोगों को आधार देता है।"
    इस शायरी के माध्यम से कहना चाहूंगा कि हम सभी को अपने परिवार का ख्याल रखना चाहिए। कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट के समय भाजपा सरकार गरीबों की मदद के लिए तत्पर है, इसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रही है। गरीब एवं बेसहारा मजदूरों के लिए निःशुल्क राशन सरकार द्वारा बांटा जा रहा है और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है और उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम कर रही है। जिससे इन्हें कोई दिक्कत ना हो। सभी लोगों से मेरी बस यही विनती है कि "घर पर रहे, सुरक्षित रहें। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के मास्क व सैनिटाइजर बांटने के इस अभियान को सफल बनाने में एसकेएस दून वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधक विष्णु वार्ष्णेय, सचिन मौर्य, निष्कर्ष प्रताप सिंह (मीडिया प्रभारी सांसद बदायूं), सोनू मौर्य, उपेंद्र मेडिकल, संजय सिंह, विमल वार्ष्णेय, अवधेश यादव, नितिन सिंह,अनुभव सिंह आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image