समाजसेवी अख़्तर अली ने बेजुबान जानबरो को खिलाया गुड़ और चना

समाजसेवी अख़्तर अली ने बेजुबान जानबरो को खिलाया गुड़ और चना



बदायूँ|अख्तर अली अल्वी प्रदेश महासचिव शाह अल्वी एसोसिएशन की तरफ से खिलाया बेजुबान जानबरो को गुड़ और चना अख्तर अली ने कहा कि आज भारत में इंसानों के साथ साथ बेजुबान जानवर भी भूख से तड़प रहे है हमे अपने आस पास जरूरतमंदों के साथ साथ मानवता दिखाते हुए बेजुबान जानवरों एवम पंछियों का भी ख्याल रखना चाहिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हमे अपने छतों पर पानी अनाज पंछियो के लिए दाने रखने चाहिए जिससे बेजुबान जानवरो की भी सहायता की जा सके इस अवसर पर  कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए  शहरवासियों को कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए कहा की इसे लेकर पूरे देश में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोग स्वयं की सुरक्षा से इस खतरनाक संक्रमण से बच सके। बदायूँ में भी कोरोना का डर देखने को मिल रहा है 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो कि बदायूँ जिला प्रशासन की सूझ बूझ से न कि स्वास्थ हो गए बल्कि बदायूँ जनपद में कोई और केस देखने नही मिला और मैं अपनी एसोसिएशन कमेटी की तरफ से आप सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे लगातार हाथ सेनिटाइजर से धोते रहे और लोगो को भी इस काम के लिए जागरूक करें लॉक डाउन का पालन करते रहे जरूरतमंद लोगों की भी मदद करते रहे और आप अपने पड़ोसी का भी ध्यान रखें  कोई भूखा नही सोए अख्तर अली,आसिफ, मुशाहिद आदि मौजूद रहे