रोशन ट्रस्ट के चेयरमैन मुशर्रफ हुसैन के निर्देशन में बदायूॅ के विभिन्न इलाकों में कोरोना राहत किट का वितरण किया गया

रोशन ट्रस्ट के चेयरमैन मुशर्रफ हुसैन के निर्देशन में बदायूॅ के विभिन्न इलाकों में कोरोना राहत किट का वितरण किया गया


 


बदायूँ|रोशन ट्रस्ट के चेयरमैन मुशर्रफ हुसैन के निर्देशन में बदायूॅ के विभिन्न इलाकों में कोरोना राहत किट का वितरण किया गया इस मौके पर एड सलीम उददीन ने कहा कि देश बडे नाजुक हालात से गुजर रहा है जहाॅ एक ओर कारोना महामारी का खौफ फैला हुआ है वही दूसरी ओर देश का श्रमिक वर्ग पूरी तरह से बेरोजगार हो चुका है ढेड माह से अधिक का समय बीतने के बाद आर्थिक संकट खडा हो गया है ऐसे में रोशन ट्रस्ट समाज के बीच में लोगों की मदद के लिए आगे आया है व लगातार खाघ रसद वितरण कार्य कर सेवाओं को अंजाम दे रहा है। नरेन्द्र ंिसंह राठौर ने कहा कि ने कहा कि यह समय हम सबकों मिलकर असहाय व आर्थिक रूप से पिछडे व बेरोजगारों की सहायता का आगे आना चाहिए, समय हमेशा एक सा नही रहता हम सब देश में किए गए लाॅकडाउन का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ रहे है जल्द ही जीत भी जाऐगें। जहाॅ सरकार प्रसास कर रही है वही हम लोगांे के ऊपर भी समाज की जिम्मेदारी है उसका निर्वहन भी ठीक प्रकार से करना चाहिए रोशन ट्रस्ट की प्राथमिक्ता है कि कोई भूखा न सोए इस तर्ज पर रोशन ट्रस्ट का कार्य लगातार जारी है हमारे वालण्टियर्स विभिन्न क्षेत्रों में कार्य को अन्जाम दे रहे है। यहाॅ मो. अनवर, फिदा हुसैन, सितार उददीन, जिया अन्सारी रहे।