राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष ने मिट्टी कार्य कर रहे प्रजापति एवं मजदूरों की आर्थिक सहायता के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को सौंपा पुन: अनुरोध पत्र|

आज जिलाधिकारी कार्यलय बदायूँ जाकर जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास किया लेकिन कल जनपद में कोरोना के 17 केस निकलने के कारण जिलाधिकारी  ने अपने स्टेनो से बात करने को कहा । जिलाधिकारी के स्टेनो नवीन सक्सेना से मिलकर माटी कला तथा अन्य प्रकार की मिट्टी का कार्य कर रहे प्रजापति कुम्हार बंधुओं की 30 अप्रेल को सौंपी गई लिस्ट में हुई कार्यप्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पुनः अनुरोध पत्र दिया । स्टेनो ने बताया कि लिस्टों को सत्यापन हेतु तहसीलों में भेज दिया गया है और शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा मैंने स्टेनो को बताया कि पिछले 60 दिनों से चल रहे लॉक डाउन के कारण कुम्हार प्रजापति समाज के परिवारों को रोजी-रोटी की समस्या बढ़ती ही जा रही है कुछ परिवार तो बुरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं और दो वक्त की रोटी को भी परेशान हैं इसके साथ ही आज मैं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से भी मिला और उनसे भी कार्य प्रगति के बारे में बात की उन्होंने भी बताया कि कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन गांव में मनरेगा से तालाब खुदाई का काम चल रहा है उन गांव के कुम्हार प्रजापति समाज के लोग प्रधान और सचिव से मिलकर जो मिट्टी का कार्य करते हैं वह उस तालाब से मिट्टी उठा सकते हैं यदि प्रधान और सचिव कुछ आनाकानी करते हैं तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा सकती है वैसे सीडीओ द्वारा सभी प्रधान और सचिवों को मिट्टी उठाने के लिए कह दिया गया है