प्रधानमंत्री की सेवा में एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने लिखा मांग पत्र

----' *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सेवा में मांग पत्र* द्वारा समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया- एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता एवं मेरठ के मनोज गोयल जिला उपाध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ)ने सोशल मीडिया के द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्मुख छोटे फुटकर दुकानदारों और 10-12 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी करने वालों की दुर्दशा और बेबसी को ब्यान करते हुए आशा व्यक्त की है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इन बेबस और लाचार छोटे फुटकर दुकानदारों और जिनको नियोक्ता की ओर से गत तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार वालों को समस्या के भंवर से उबारने में मदद करेंगे। लोकडाऊन के अन्दर मध्यम वर्गीय गरीब और मध्यम वर्गीय व्यापारियों का दर्द है कि सरकार इन्हें भी राहत पैकेज दे जिससे कि लोकडाऊन के पीरियड का बिजली बिल, दुकान का किराया, कर्ज की ई एम आई या तो रीटिन आफ करा दी जाये अथवा सरकार एक निश्चित रकम पीडित परिवार और व्यापारी के खाते में ट्रांसफर करे जिससे व्यापारी को तथा मध्यम वर्गीय गरीबों को खुदकशी ना करनी पडे।सरकार को चाहिए कि वह लोकडाऊन के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी व्यापारी को देते हुए दुकान खोलने की अनुमति व्यापारी को दे अन्यथा मध्यम वर्गीय व्यापारी भूखा मर जाएगा। लगभग 68 दिन से दुकान नहीं खुलने पर दुकान में चूहों ने बिल बना लिये हैं जिसकी वजह से सामान खराब हो गया है। जाले भी लग गए हैं। व्यापार बंद होने पर दुकानदार को बिजली का बिल, दुकान का किराया, मकान की किश्त, लोन की किस्त और बच्चों की फीस आदि की व्यवस्था सरकार तुरन्त करायें।