बदायूँ|आज 16 मई 2020 को पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से राशन सामग्री के साथ ईद के तोहफे के रूप में एक जोड़ी कपड़े भी जरूरतमंद व गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचाए गए
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद "लॉकडाउन राहत सेंटर" के माध्यम से कर रहे हैं
यहाँ आपको बता दे पूर्वपमंत्री आबिद रज़ा रोजदार लोगों के लिए ईद का तोहफा दे रहे हैं प्रत्येक राशन किट के साथ एक जोड़ी कपड़े भी दिए जा रहे है राशन सामग्री के साथ कपड़े लेकर लोग काफी खुश नजर आ रहे है तथा आबिद रजा के लिए हाथ उठाकर दुआ देते नजर आ रहे है।
राहत सामग्री बांटने में हबीब खान उर्फ गुड्डु सभसाद , अकबर पेन्टर, शकरुद्दीन अंसारी, अजमेरी सिद्दीकी, जोएव खान, अफसर खां, कफील , राकेश , दिलीप, सोहनलाल आदि का विशेष योगदान रहा।