पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर जरूरतमंदों लोगो की मदद जारी
आज 11 मई 2020 को पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई नॉन हॉट स्पॉट मुहल्लों में जरूरतमंदों व वेसहाराओ को राशन किट उनके घरों तक पहुंचाई गई। आज के इस राशन वितरण कार्य में पप्पू अंसारी,हाजी अलाउद्दीन, समीर अंसारी, राजा, तारिक अंसारी, सुनील, राजेश, बॉबी आदि का विशेष योगदान रहा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न भुखमरी संकट से निपटने के लिए पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा गरीबों की मदद के लिए बनाए गए "लॉकडाउन राहत सेंटर" से जब से देश मे लॉकडाउन लगा है उसी के बाद से लगातार जरूरतमंदो व असहाय व्यक्तियों की मदद की जा रही है।