पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाना ‘आर्थिक देशद्रोह’, जवाब दें पीएम:ओमकार सिंह

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाना ‘आर्थिक देशद्रोह’, जवाब दें पीएम:ओमकार सिंह 


 


बदायूँ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में कबुलपुरा स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय पर आज 42वे दिन जरूरतमंदों को राशन वितरण केम्प लगा कर राशन वितरण किया इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए पिछले छह साल में वसूले गए 17 लाख करोड़ रुपये का क्या हुआ, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘130 करोड़ भारतीय कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे हैं, रोजी-रोटी की मार झेल रहे हैं, आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर संकट के इस समय में भी केंद्र की जनविरोधी भाजपा सरकार देशवासियों की खून पसीने की कमाई लूटने में लगी है।’
 उन्होंने नकहा कि, ‘कच्चे तेल की कीमतें पूरी दुनिया में अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। उनका लाभ 130 करोड़ देशवासियों को देने की बजाए मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर निर्दयी तरीके से टैक्स लगाकर मुनाफाखोरी कर रही है। विपदा के समय इस प्रकार पेट्रोल-डीज़ल पर कर लगाकर देशवासियों की गाढ़ी कमाई को लूटना ‘आर्थिक देशद्रोह’ है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘4 मई, 2020 को भारत की तेल कंपनियों को कच्चे तेल की लागत 23.38 अमेरिकी डॉलर या 1772 रुपये प्रति बैरल पड़ती है। 1 बैरल में 159 लीटर होते हैं। यानी आज के दिन देश में प्रति लीटर तेल की लागत 11.14 रु. प्रति लीटर है। देशवासियों को 11.14 रुपये प्रति लीटर वाला तेल 71.26 रुपये प्रति लीटर (पेट्रोल) व 69.39 रु. प्रति लीटर डीज़ल क्यों बेचा जा रहा है?’
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि, ‘​भाजपा सरकार ने 2014-15 से 2019-20 तक यानी 6 वर्षों में 12 बार पेट्रोल व डीज़ल पर टैक्स बढ़ाकर 130 करोड़ भारतीयों से 17 लाख करोड़ रुपये वसूले हैं। इस जबरन वसूली का पैसा कहां गया, जब जनता को कोई राहत ही नहीं मिली? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आकर 130 करोड़ भारतीयों को जवाब दें।’ केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। जिससे ट्रांसपोर्टेशन महंगी होने के साथ साथ जरूरत की सामग्री भी महंगी होगी एवम इस महामारी एवम लॉक डाउन पर गरीब जरूरतमंदों को दोहरी मार पड़ेगी एवम महंगाई बढ़ेगी