*परेशान जनता की सेबा करना है सबका फर्ज ...डा. हाकिम*

*परेशान जनता की सेबा करना है सबका फर्ज ...डा. हाकिम*



बदायूँ|जहाँ देश कोरोना की मार झेल रहा है वहीं डॉक्टर हाक़िम सिंह समाजिकहित में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिलाअस्पताल महिला व पुरुष में डॉक्टर्स, मरीजों, वार्डबॉयज, नर्सों, एवं अन्य स्टाफ के साथ के साथ सफाई कर्मचारियों में विस्कीट,नमकीन एवं इनर्जी ड्रिंक बाँटते हुये नज़र आये ।


महिला अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर हाक़िम ने बताया कि चिकित्सक होने के नाते मेरा हर मरीज़ के प्रति सवेंदना रहती है और में देश इस महामारी के प्रोकप में जन्मदिन के बहाने ही सही लोगों को मदद देनी चाहिये ।
मैं आभारी हूँ युवा मंच संगठन का  जो निरंतर सेवा भाव मे लगा हुआ है और सामजिकहित के कार्यो से लोगो को प्रेरणा दे रहा है आज युवा मंच संगठन के साथ महिला व पुरुष अस्पताल के लोग लॉकडाऊन से थोड़ा परेशान है उनकी मदद करना हम सबका फ़र्ज़ है ।