*पब्लिक की सूझबूझ और धैर्य के कारण बदायूं मैं हारा कोरोनावायरस*

*पब्लिक की सूझबूझ और धैर्य के कारण बदायूं मैं हारा कोरोनावायरस*
*शेष तीन की रिपोर्ट भी आई निगेटिव*
 


बदायूँ वैसे तो  कोरोनावायरस के  जिले में  16 मरीज थे  लेकिन प्रशासन और  यहां की पब्लिक  के सहयोग के कारण लगातार  रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी उसी क्रम में शेष तीन कोरोना पॉजिटिव  मरीजों की रिपोर्ट  निगेटिव आने के चलते उनको आज बरेली से डिस्चार्ज कर घर के लिए भेज दिया गया है। इस तरह से बदायूं जिला अब कोविड-19 से मुक्त हो गया है जिला प्रशासन का कहना है कि यहां के लोगों के सहयोग के कारण ही यह सब संभव हो पाया है इसी तरह से जागरूकता के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और  मास्क का प्रयोग हर व्यक्ति करें जिससे आगे भी कोई  भी व्यक्ति कोरोनावायरस के चपेट में ना आए


 *एडवोकेट विकास आर्य*
   *संवाददाता*