नवाचारी शिक्षक हरीशचन्द्र सक्सेना द्वारा कोरोना वारियर्स ऑनलाइन पोस्टर/कविता प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।प्रतिभागियों को ऑनलाइन ही एकेडमी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

नवाचारी शिक्षक हरीशचन्द्र सक्सेना द्वारा कोरोना वारियर्स ऑनलाइन पोस्टर/कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।प्रतिभागियों को  ऑनलाइन ही एकेडमी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


संवाददाता मनोज गुप्ता


बदायूँ/दातागंज। कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी दातागंज के द्वारा कोरोना वारियर्स ऑनलाइन पोस्टर/कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सूत्रधार एकेडेमी के सरंक्षक ब पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर के शिक्षक हरिश्चन्द्र सक्सेना रहे।
लॉक डॉउन के दौरान छात्र छात्राओं के समय को सदुपयोग ब उनमें बहुमुंखी प्रतिभा के विकास के लिए ये प्रतियोगिता के आयोजन में एकेडमी की अध्यक्ष सविता सक्सेना ब सचिव कौशिक सक्सेना की प्रमुख भूमिका रही।
प्रतियोगिता में कुल 106 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। जिनके चार ग्रुप-प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा स्नातक ब अन्य में रखकर मूल्यांकन कार्य किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर आख्या सिंह प्रथम, आराध्या सिंह द्वितीय, आशी दीक्षित तृतीय, देव सक्सेना सांत्वना, वर्षा राजपूत सांत्वना , उच्च प्राथमिक स्तर पर सुनील यादव प्रथम, मुस्कान गुप्ता द्वितीय, तनु शाक्य & श्रेया राजन तृतीय, और अनिल कुमार व् तरनवीर सिंह सांत्वना पुरस्कार , माध्यमिक स्तर पर देव गुप्ता प्रथम, आयुषी यादव द्वितीय, मृत्युंजय सक्सेना तृतीय, प्रियांशु शर्मा व् विशाल गुप्ता सांत्वना, तथा स्नातकव् अन्य स्तर पर शैफाली प्रथम, अभिनव सक्सेना द्वितीय, गुड़िया पाण्डेय तृतीय, हिमांशु तिवारी व् देवेश मौर्या सांत्वना स्थान पर रहे।
कविता प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर आस्था सिंह प्रथम, आख्या सिंह द्वितीय, आराध्या सिंह तृतीय स्थान , उच्च प्राथमिक स्तर पर निहारिका वेणु प्रथम, प्रिया द्वितीय स्थान, माध्यमिक स्तर पर संध्या शंखधार प्रथम, अमन ठाकुर द्वितीय, अंनेद्र पाल यादव तृतीय स्थान पर और स्नातक व् अन्य स्तर पर नितिन सोनी प्रथम, हिमानी गुप्ता द्वितीय, हिमांशु तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।
सभी प्रतिभागियों को  ऑनलाइन ही एकेडमी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता मे बदायूँ,चित्रकुट,हमीरपुर,बरेली, कासगंज, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, आगरा,मुरादाबाद, सम्भल आदि के छात्र छात्राओं ने अपने पोस्टर ब कविताओं के माध्यम से प्रतिभाग किया।
प्रविष्टियों का निष्पक्ष मूल्यांकन पोस्टर के लिए आगरा डाइट के प्रवक्ता डॉo मनोज कुमार वार्ष्णेय ब कविता के लिए कवि और शिक्षक सचिन रावत "सादिक" द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में व्यवसायी सुबोध कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला समन्वयक प्रशिक्षण ब प्रवक्ता रजा इण्टर कालेज रामपुर  गौरव कुमार सक्सेना रहे।
प्रतियोगिता में चित्रकूट से रामनारायण पाण्डे ब अनुरंजना सिंह, हमीरपुर से भुवनेश तिवारी, आगरा से डॉo मनोज कुमार वार्ष्णेय, सम्भल से पंकज वार्ष्णेय,मुरादाबाद से पल्लवी भारद्वाज,लखीमपुर खीरी से आदित्या कुमारी, बरेली से उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट ब बदायूँ से सुमन सक्सेना, प्रवीण कुमार, सचिन सक्सेना, डॉo अनिरुद्ध शर्मा,मुकेश कमल,विद्या यादव,सीमा राजन,विपिन कुमार शर्मा,राजीव भटनागर,रामजी पुष्कर, षटवदन शंखधार,लोकेश अथक के साथ हिमांशु सक्सेना का विशेष रूप से योगदान रहा।
कार्यक्रम का संयोजन, संचालन , आभार पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर धीरपुर के शिक्षक ब एकेडमी के सरंक्षक हरिश्चन्द्र सक्सेना द्वारा किया गया।