नहीं आये कूडेदान,अधिकारियों की मिलीभगत से माफियाओं का हुआ भुगतान,चेयरमैन ने जिलाधिकारी से की दोषियों के विरूध्द कार्यबाही की मॉग

ऑर्डर के अनुसार सभी कूड़ेदान ना आने के बावजूद भी ईओ भूपराम वर्मा ने 12,78400 रुपये का कर दिया भुगतान। बदायूं / दातागंज - संवाददाता मनोज गुप्ता : दातागंज में हुआ अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से कूड़ेदान घोटाला हुआ जब यह बात दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा को पता लगी वे दंग रह गए और उन्होंने यह मामला तुरंत डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में डाला बताया जाता है कि कुख्यात माफिया ने ट्रैक्टर चालक के नाम पर जिले भर की नगर निकायों व नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारियों की मिली भगत से घोटाले को अंजाम दिया गया है जहां 50 किलो का कूड़ेदान होना चाहिए थे वहीं 25 किलो के कूड़ेदान बताए जा रहे हैं वही अधिशासी अधिकारियों की सांठ गांठ से माफिया पेमेंट भी करा चुका हैं दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा के द्वारा डीएम कुमार प्रशांत को दिए पत्र में लिखा है की जेम पोर्टल के द्वारा कैपिटल रिसेलर से 250 कूड़ेदान खरीदे गए थे जो कि फर्म द्वारा 188 कूड़ेदान ही दिए गए हैं साथ ही कूड़ेदान घटिया किस्म के हैं कूड़ेदान मानक के अनुरूप न होने एवं ऑर्डर के अनुसार सभी कूड़ेदान ना आने के बावजूद भी ईओ भूपराम वर्मा ने 12,78400 रुपये का भुगतान भी कर दिया इससे पहले भूपराम वर्मा ने बैंक के खाते से चेयरमैन के साइन भी खत्म करा दिए। जिससे चेयरमैन को भुगतान की भनक तक नहीं लगी चेयरमैन आकाश वर्मा के दिए पत्र पर डीएम कुमार प्रशांत ने जांच के आदेश दिए हैं बताते हैं कि अगर पूरे जिले में जांच कराई गई तो कई घोटाले बाजों के चेहरे सामने आएंगे बताते हैं कि माफिया अधिशासी अधिकारियों को शराब शबाब मांस आदि तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिससे अधिशासी अधिकारी इस माफिया के दीवाने हैं इसीलिए तमाम अधिशासी अधिकारी इसे काम देना बंद नहीं करते पूर्व में कई अधिशासी अधिकारियों से रिश्वत के बंटवारे को लेकर इससे मारपीट भी हो चुकी है उधर पंचायत विभाग में भी कुख्यात माफिया ने सांठ गांठ कर ली है डीपीआरओ द्वारा डीडीटी पाउडर छिड़कने हेतु भी इसी माफिया का नाम सुझाया जा रहा है अब देखना यह है कि यह मामला दबाया जाएगा या कार्यवाही की जाएगी *दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image