*नगरपालिका टीम व्दारा मोहल्ला कबूलपुरा में हुआ  सैनेटाइजर छिडकाव*

*नगरपालिका टीम व्दारा मोहल्ला कबूलपुरा में हुआ  सैनेटाइजर छिडकाव*


 


बदायूँ । गर्मी के मौसम के चलते पूरे शहर में मच्छरों की खासी भरमार दिख रही  है। बिना कछुआ छाप के सोने में रात भर करबटे बदल कर मच्छरों से मुकाबला करना पडता है। मच्छरों के बडते प्रकोप से  लोगो मे बीमारियॉ फैलने का भय बना हुआ है । शहर के मौहल्ला कबूल पुरा छोटी कर्बला के आस पास में मच्छरों की भरमार से वहां के लोगो को अपने घरों में रहना दूभर हो गया है शाम होते ही लोगो के कानो पर मच्छरो का भिन्न भिन्न का संगीत बोलना शुरू हो जाता है। और पूरी रात ही लोगो के चारो तरफ मच्छरों की फौज मंडराती रहती है। देखने को मिलना है कि मौहल्लाह कुबूल पुरा के बहुत से घरों में मोटिन लगाने के बाद भी मच्छरों की भरमार ज्यों की त्यों दिखाई देती है। जिससे वहां के निवासी पूरी तरह परेशान रहते हैं। मच्छरों की भरमार से लोगो के मन में हर समय तरह तरह की बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है।
मच्छरों के हमले से अघिक परेशान होने के बाद आज ब्रहस्पतिवार को मोहल्ला वासियो  की परेशानियों  की शिकायत पत्रकार वशीर अहमद ने नगरपालिका परिषद चैयरमैन से की जिसपर पालिका टीम ने आकर मच्छरों के प्रकोप को मिटाने के लियें आधे से अधिक मौहल्ले का मशीन से सैनेटाइजर किया । लोगो का कहना है। कि शहर में गर्मी के साथ साथ मच्छरों का प्रकोप भी बहुत तेजी से  बड़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते लोगो में मच्छरों से बीमारियों के फैलने का भय है। लोगो का कहना है कि कमसे कम हफ्ते में  एक बार तो शहर के सभी मौहल्लों में सैनेटाइजर होते ही रहना चाहिए । नगर पालिका टीम में विनोद कुमार सुपरवाइजर,धीरज, सिकंदर, सुरेंद्र आदि लोग थे उन्होंने हमें बताया कि लगातार हम यह काम कर रहे है