न हिंदू बनो और न मुसलमान, कोरोना को भगाने के लियें बनो अच्छे इंसान

न हिंदू बनो और न मुसलमान बनो कोरोना को भगाने के लियें अच्छे इंसान बनो



बदायूँ । दुनियांभर में कोरोना महामारी का आतंक फैला हुआ है। लोग कोरोना जैसी मूंजी बिमारी से बचने के लियें देश में चल रहे लाँकडाउन का पालन करते हुये अपने अपने घरों में पिछले चालीस दिन से कैद हैं। शासन और पुलिस प्रशासन  के लोग भी रातदिन सडको पर भागादौड़ी कर अपना फर्ज निभा रहे है। प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी लोग भी कोरोना महामारी को हराने की ऊधोडबुन में लगे हुये दिखाई दे रहे हैं। गरीब मजबूर लोगो की भी खूब जमकर मददें की जा रही हैं। सभी धर्मों के लोग अपने अडोसी पड़ोसी की समस्याओं का भी पूरा ध्यान रखे हुये हैं। लोग लोगो की तरह तरह से मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगो का मानना है कि हर हिंदुस्तानी को चाहिए न हिंदू बनो और न मुसलमान बनो कोरोना महामारी को भगाने के लियें पहले सब एक अच्छे इंसान बनो । शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें अपने अपने मकानों में ही रहें बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकले  तभी कोरोना महामारी को भगाने में विजय प्राप्त हो सकती है।
डाक्टर शारिक हनीफ ने बार्ता में रुबरु होते हुये बताया कि कोरोना बिमारी एक मूजी वायरस है। इस वायरस का लोगो में फैलाव भी बहुत तेजी से होता है। इस बीमारी में फंसने के बाद इससे बाहर निकलना बहुत बडी बात है। और बहुत मुकददर बाले ही बाहर निकल पाते हैं।
मेडिकल स्वामी जगजीत सिंह ने रुबरु होते हुये कहा की इस कोरोना मूंजी बीमारी से बचे रहने के लियें अपने अपने घरो में ही रहना जरूरी सा है। घर में भी अपने अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही रहें तो अच्छा है। जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले घर में रहें सचरे रहें।
समाजसेवी कामरान गनी चिश्ती ने रूबरू होते हुये कहा कि कोरोना वायरस किसी जाति व धर्म को नहीं पहचानता है और न ही इस मूंजी वायरस की किसी घर्म से कोई रिश्तेदारी है। कौन लाया कहाँ से आया की छानबीन के चक्कर में मत पड़ो हमारी आप सब से गुजारिश है । अपने अपने घर में रहें घर में रहकर खुद बचें और अपने घर बालो व मौहल्ले बालो को बचायें।
समाजसेवी राहुल वर्मा ने रुबरु होते हुये बताया कि मालिक न करे कोई इंसान इस महामारी के चुंगुल में फंसे हर इंसान को चाहिए खुद बचें और औरों को भी बचाने में सहयोग करें। लाँकडाउन के चलते अधिकांश लोगो को तरह तरह की परेशानियाँ हो रही है। आप लोग जहाँ तक हो सके बिना जात बिरादरी देखे लोगो की मदद करें। आपकी छोटी सी मदद से किसी जिंदगी सबर सकती है।