मृतक के परिवार की सहायता को साथ मिलकर आना चाहिये:खिसाल

*मृतक के परिवार की सहायता को साथ मिलकर आना चाहिये:खिसाल* बदायू तहसील के गाॅव मुईउददीपुर में विगत दिवसों में प्रहलादपुर के सरकारी वितरक की मनमानी के चलते तेज धूप व लाइन में लगे-लगे चक्कर आने से गिरने पर मौके पर ही मृत्यू हो गई थी, इस मामले में समाजसेवी खिसाल उददीन द्वारा ग्राम मुईउददीपुर पहॅुचकर घटना की जानकारी की व हाल-चाल जाना, मौके पर पहुॅचकर ज्ञात हुआ कि घटना से आज तक लेखपाल द्वारा कोई सहायता पीडित परिवार को उपलब्घ नही कराई गई है न ही उक्त कोटेदार के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की गई है मौके पर पीडित के घर की कच्ची दीवारे शौचालय इस बात को स्पष्ट करती है कि शौचालय मुक्त योजना केवल कागजों तक ही सीमित है। मृतका शमीम बानों के पति मैकू से मिली जानकारी के अनुसार उनके दो बच्चे है एक लडका जिसकी उम्र 8 वर्ष है व एक पुत्री जिसकी उम्र 6 वर्ष है। पीडित परिवार में मात्र 03 लोग की बाकी है घटना के बाद से स्थानीय पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई विवेचना आदि चालू नही की गई है पोस्टमार्टिम कराया गया था। जानकारी की जा रही है कि मामले में प्रशासन कार्यवाही से क्यों हिचक रहा है। खिसाल उददीन ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री सहित जिलाधिकारी बदायूॅ से प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने व पीडित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्घ कराने व उक्त घर में अभी तक शौचालय न बनाए जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व लेखपाल के विरूद्व कार्यवाही करने की माॅग की गई।इस मौके पर जिया अन्सारी, गुडडू भाई, राम सिह आदि मौजूद रहे।