मामूली विवाद को लेकर राशन डीलर और ग्रामीण भिड़े, हुई आगजनी,मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरासत में

मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद हुई आगजनी,मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों  के कई लोगों को लिया हिरासत में


बदायूं l गुरुवार को मूसाझाग थाना क्षेत्र के मरुआ गांव में कोटेदार और ग्रामीण में राशनकार्ड कटवा देने को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद फायरिंग और घर में आग लगा दी गई
गांव मरूआ में दबंग कोटेदार पर मुन्ने पुत्र तुला राम ने आरोप लगाया कि हमारे परिवार का राशन कार्ड क्यों कटवा दिया इतनी बात सुनते ही दबंग कोटेदार आग बबूला हो गए  और मुन्ने  के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी मुन्ने का आरोप है कि  दबंग कोटेदार का भाई हाथ में लाठी डंडे लेकर मेरे घर में घुस आया और मारपीट करने लगा दबंग कोटेदार  और उसके परिजनों के हाथ में तमंचा देखकर किसान मुन्ने दहशत में आ गए इतने में दबंग कोटेदार के परिजनों ने मुन्ने के घर में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी किसान मुन्ने का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए आगजनी देख गांव के लोग मेरी घर की ओर दौड़े दौड़े आए तब दबंग प्रवृत्ति का कोटेदार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए घटना की सूचना ग्रामीणों ने मूसाझाग थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेने के बाद घटना की जानकारी ले रहे हैं


  *एडवोकेट विकास आर्य*
          *संवाददाता*