*लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही *

*लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई ,*


बदायूँ:कोरोना महावारी फैलने के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कुछ व्यवसायियों को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की कुछ शर्तो व नियमों के साथ छूट दी गई है जिसमे बगैर छूट प्राप्त व्यवसायी अपनी दुकानें लॉक डाउन की वजह से बंद होने पर अपनी अपनी दुकानों के दस्तको पर डेरा जमाए बैठे रहते है तो वही कुछ व्यवसायी अपनी दुकानों के आस पास घूमते रहते है। साथ ही बिना आवश्यक कार्य से मोटरसाइकिलो से घूमने वाले  लोगो की वजह से  लॉक डाउन का पूर्ण पालन नही हो पा रहा है। इस बात को एस डी एम के वी सिंह , सी ओ एस के सिंह ने गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए कहा कि अवैध रूप से घूमने वाले एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों लोगों की पुलिस द्वारा गोपनीय रूप से सूची तैयार की जा रही है लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image