*लाँकडाउन में छूट मिलने के बाद भी बंद रहा बड़ा बाजार ...*

*लाँकडाउन में छूट मिलने के बाद भी बंद रहा बड़ा बाजार ...*


*दुकाने खोलने आये दुकानदारो को पुलिस ने किया बापस ..*


बदायूँ । कोरोना महामारी की वजह से पिछले चालीस दिन से देशभर में  लाँकडाउन की स्थिति कायम है। लोग अपने घरो में रहकर प्रशासन के आदेशो का पालन कर रहे हैं। मंगल बार को जिले भर के लाँकडाउन में कुछ छूट  दी गई कुछ जगहों पर बाजार की दुकाने भी खोली गई ।जिलाधिकारी जी ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ दुकाने खुलने की अनुमति दी । शहर के मुख्य बड़े बाजार की दुकाने पूरी तरह बंद दिखाई दी। 
सुना जाता है कि बड़े बाजार और चूना मंडी के बहुत से दुकानदार खुशी खुशी अपने घरों से अपनी दुकानों की चाबियां लेकर दुकाने खोलने के इरादे से आये थे । और  कुछ दुकानदारो ने तो खुशी खुशी अपनी दुकानों के शटर भी खोल लियें थे। मगर जिलाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन ने  सभी दुकानदारो की दुकानें बंद कराई जिसकी वजह से बाजार में कुछ ही देर अफरातफरी का माहौल दिखाई देने लगा और दुकानदार लोगो को बडे मायूस होकर अपने अपने घर बापस जाना ही पड़ गया जिसके  बाद बाजार में फिर से पूरी तरह  सन्नाटा सा छा गया ।


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image