कुंवरगांव कस्बे में पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से राशन सामग्री के साथ ईद के तोहफे के रूप में एक जोड़ी कपड़े जरूरतमंदो के घर पहुँचाए गये|

बदायूँ|आज 35 वें दिन कुंवरगांव कस्बे में पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से राशन सामग्री के साथ ईद के तोहफे के रूप में एक जोड़ी कपड़े जरूरतमंद व गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचाए गए यहाँ आपको बता दे पूर्व मंत्री आबिद रज़ा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद "लॉकडाउन राहत सेंटर" के माध्यम से कर रहे हैं आबिद रज़ा जरूरतमंद लोगो के लिए प्रत्येक राशन किट के साथ ईद के तोहफे के रूप में एक जोड़ी कपड़े दे रहे है । राशन सामग्री के साथ ईद के तोफहे के रूप में एक जोड़ी कपड़े लेकर लोग काफी खुश नजर आ रहे है तथा आबिद रजा के लिए लोग हाथ उठाकर ढेर सारी दुआएं देते दिख रहे हैं। कस्बा कुंवरगांव में राहत सामग्री बांटने में डॉ राशिद अंसारी , परवेज अन्सारी ,अखलाख अंसारी , ज़ाहिद अंसारी, हरीश शंखदार, लालाराम, विनोद , अजय आदि का विशेष योगदान रहा।