कल चमन था आज फिर बीरांन हुआ,,,बदायूँ का बाजार

कल चमन था आज फिर बीरांन हुआ,,,बदायूँ का बाजार कोरोना ने लूटी बदायूँ के बाजारों की चमक अफज़ल अज़ीज़ खाँन पत्रकार बदायूँ । कोरोना महामारी लाँकडाउन के चलते पिछले दो महीने से बंद चल रहे बाजारों को ईद के लिए खोला ही था की खुले बाजार को दूसरे दिन ही किसी की नजर लग गई और जो बाजार कल चमन था आज फिर बीरांन दिखाई देने लगा । जिला प्रशासन अधिकारियों लगन व पुलिस फोर्स की कडी महनत और लोगों की दुआओं से जैसे तैसे बदायूँ जिले को कोरोना महामारी से निजात मिली ही थी कि लोगों के मन से कोरोना का भय खतम सा होता दिखाई देने लगा । जिलाधिकारी कुमार प्रशांत जी ने भी ईद को मददेनजर रखते हुये बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी । और बाजार के दुकानदारों ने भी जिलाधिकारी के आदेशो का पालन नहीं करते हुये सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोल ली इधर लोगो की भीडभाड भी बडे ही जोशोखरोश में अपने अपने घरों से निकल पडी जिससे लोगो को बाजारों से पैदल निकलना भी दुशबार हो गया । भीडभाड देख कर जिले को किसी की बुरी नजर लग गई । और फिर एक साथ जिले भर में 17 कोरोना केस मिलने से जो शहर कल चमन था वह आज फिर वीरांन दिखाई देने लगा है। आधे शहर की सडके भी बल्ली लगा कर बंद कर दी गई है।