जीआरपी बदायूँ ने पटरियों पर  बढ़ाई सतर्कता, पटरियों पर न घूमने की दी सलाह

जीआरपी ने पटरियों पर  बढ़ाई सतर्कता
 बदायूंlरविवार को जीआरपी ने पटरियों पर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है इसी के मद्देनजर आज नगला से लेकर नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग तक जीआरपी पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चला ! जिसमें पटरियों के रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की और उन्हें पटरियों से ना होकर रोड से जाने की सलाह दी 
शाम के समय अक्सर युवा बुजुर्ग मोबाइल की लीड लगाकर पटरियों पर  या तो टहलते हैं या बैठ जाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि इस समय श्रमिकों को लेकर काफी एक्सप्रेस ट्रेन बहुत ही तीव्र गति से आती है जिससे वहां बैठे युवा जो कान में लीड लगाए या फिर कोई श्रमिक जो पटरियों के रास्ते से होकर गुजरते हैं थकान होने के कारण उन्हें ट्रेन आने का आभास भी नहीं हो पाता और जब तक पर संभल पाते हैं तब तक ट्रेन वह देखते हैं तब तक तीव्र गति से आ रही ट्रेन उन्हें चपेट में ले लेती है ऐसा ही हादसा अभी कुछ दिनों पहले पटरियों पर सो रहे श्रमिकों के साथ हुआ था जिसमें काफी श्रमिकों की मौत भी हो गई इसी के मद्देनजर जीआरपी और रेलवे के कर्मचारी लगातार पटरियों की निगरानी कर रहे हैं जिससे कोई हादसा ना हो जाए