जरूरतमंद लोग राहत सामग्री व कपड़े पाकर आबिद रजा को दुआएं देते नजर आए

आज 38 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लाकडाउन रहात सेंटर " बदायूँ शहर के कई मोहल्लों में लाकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बाटी गई ।रहात सामग्री के साथ ईद के मौके पर एक जोड़ी कपड़े भी बांटे गए । जरूरतमंद लोग राहत सामग्री व कपड़े लेकर आबिद रजा को दुआएं देते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर अहमद रज़ा, सरफराज अंसारी,अंज़र खान, नाजिम रहमानी, अखलाख, भइये, हाजी आदिल अंसारी,मुन्ना अंसारी, अमजद अन्सारी, राजपाल, सुधीर आदि का विशेष योगदान रहा। आबिद रजा का 38 दिन तक राहत सामग्री व साथ मे ईद के तोफहे के रूप में एक जोड़ी कपड़े बांटना बदायूं के लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image