जरूरतमंद लोग राहत सामग्री व कपड़े पाकर आबिद रजा को दुआएं देते नजर आए

आज 38 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लाकडाउन रहात सेंटर " बदायूँ शहर के कई मोहल्लों में लाकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बाटी गई ।रहात सामग्री के साथ ईद के मौके पर एक जोड़ी कपड़े भी बांटे गए । जरूरतमंद लोग राहत सामग्री व कपड़े लेकर आबिद रजा को दुआएं देते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर अहमद रज़ा, सरफराज अंसारी,अंज़र खान, नाजिम रहमानी, अखलाख, भइये, हाजी आदिल अंसारी,मुन्ना अंसारी, अमजद अन्सारी, राजपाल, सुधीर आदि का विशेष योगदान रहा। आबिद रजा का 38 दिन तक राहत सामग्री व साथ मे ईद के तोफहे के रूप में एक जोड़ी कपड़े बांटना बदायूं के लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।