*जनपद मेरठ के ग्राम रसूलपुर धौलडी मे किया गया सेनिटाइजर छिडकाव*
जनपद मेरठ के ग्राम रसूलपुर धौलडी मे किया गया सेनिटाइजर का छिडकाव कोरोना वायरस के संक्रमण को कम से कम फैलने देने के उद्देश्य से लोगों ने लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे है। जिसमें लोगों ने बताया कि मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को कम से कम फैला जा सके लोगों ने बताया कि हम सबको कोरोना वायरस को हारना है । जिसमें मौजूद रहे।
अशोक मास्टर जी आकाश महरा प्रशान्त फैसल प्रधान गोरव जाटव ।
*रिपोर्ट*
*प्रशान्त तोमर*