जनपद में एक और विधालय ने की अप्रैल मई जून की फीस माफ,जगह जगह हो रही प्रशंसा

बदायूँ/बजीरगंज:ए.वी.एस. स्कूल ने माफ किया विद्यार्थियों का 3 माह का शुल्क ए.वी.एस. स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने बताया कि स्कूल के स्टाफ़ एवं अभिभावकों के अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं का तीन माह (अप्रैल,मई,जून) का शुल्क माफ कर दिया। जिसमें स्कूल स्टाफ ने अपना सहयोग दिया और वेतन ना लेने का निर्णय लिया। कोरोना महामारी का पूरे विश्व पर प्रभाव पड़ा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान और कस्बे के व्यापारी भी अछूते नही है, जिसक कारण से अभिभावक अपने बच्चों की फीस देने अपने आप को असहय में महसूस कर रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए स्टाफ एवं कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रवन्धन कमेटी से फीस माफ करने का अनुरोध किया। जिसे प्रबंधन कमेटी ने स्वीकार कर लिया और तीन माह का शुल्क माफ कर दिया। अब स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को 3 माह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जिससे अभिभावकों को काफी खुशी मिली है और राहत की साँस ली है। नगर में इस बात की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image