जनपद में एक और विधालय ने की अप्रैल मई जून की फीस माफ,जगह जगह हो रही प्रशंसा

बदायूँ/बजीरगंज:ए.वी.एस. स्कूल ने माफ किया विद्यार्थियों का 3 माह का शुल्क ए.वी.एस. स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने बताया कि स्कूल के स्टाफ़ एवं अभिभावकों के अनुरोध पर स्कूल प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं का तीन माह (अप्रैल,मई,जून) का शुल्क माफ कर दिया। जिसमें स्कूल स्टाफ ने अपना सहयोग दिया और वेतन ना लेने का निर्णय लिया। कोरोना महामारी का पूरे विश्व पर प्रभाव पड़ा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान और कस्बे के व्यापारी भी अछूते नही है, जिसक कारण से अभिभावक अपने बच्चों की फीस देने अपने आप को असहय में महसूस कर रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए स्टाफ एवं कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रवन्धन कमेटी से फीस माफ करने का अनुरोध किया। जिसे प्रबंधन कमेटी ने स्वीकार कर लिया और तीन माह का शुल्क माफ कर दिया। अब स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को 3 माह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जिससे अभिभावकों को काफी खुशी मिली है और राहत की साँस ली है। नगर में इस बात की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।