जान की परवाह किए बिना नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहें हैं राजस्व कर्मी

कोरोना से जंग लड़ने में राजस्व कर्मचारी भी नहीं पीछे, बखूबी डयूटी को दे रहें हैं अंजाम
जान की परवाह किए बिना नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहें हैं राजस्व कर्मी
बदायूं। कोरोना महामारी के कारण उपजे संकट की इस घड़ी में राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए मददगार साबित हो रहें हैं। जिला प्रशासन द्वारा शहर के द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बनाए गए आश्रय स्थल पर राजस्व विभाग के लेखपाल, अमीन, अनुसेवक व लिपिक अपने जीवन की परवाह किए बिना दिनरात एक करते हुए प्रवासी श्रमिकों व नागरिकों की जी-जान से सेवा में लगे हुए हैं। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह यादव, मंत्री कमल कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक नीरज सिंह चौहान अपने स्टाफ के समेत अपनी निजी जिंदगी को तिलांजलि देकर अग्रिम योद्वा के रुप में कोरोना की जंग में अपना अमूल्य योगदान दे रहें हैं। बताते चलें कि सरकार की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को बाहरी प्रदेशों से आए लोगों को क्वारंटाइन पर रखे जाने की स्थिति में निगरानी करने व उनका हालचाल पूंछने एवं उनके भोजन आदि की व्यवस्था करने का दायित्व दिया गया है। विपरीत परिस्थितियों में राजस्व विभाग की टीम अपनी डयूटी बखूबी निभा रही है। साथ ही इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को भी मुहैया करा रहें हैं। राजस्व निरीक्षक नीरज सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना हमारा नैतिक दायित्व हैं, साथ ही प्रवासी लोगों की मदद करना भी एक मानवता है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों का एक रजिस्टर में नाम व पता अंकित किया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम आने वाले लोगों को नाश्ता व भोजन आदि की व्यवस्था कर रहें हैं एवं उनके गंतव्य तक जाने के रोडवेज बसों से उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं। राजस्व विभाग की टीमें कोरोना योद्वा के रुप में 24 घंटे आश्रय स्थल पर रहकर अपनी डयूटी को अंजाम दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि शहर में उनके अलावा जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह यादव, मंत्री कमल कुमार सिंह, लेखपाल प्रभात सिंह, अंबरीष गुप्ता, जुगेन्द्र राणा, विनोद पुरी, राकेश सक्सेना आदि लोग 24 घंटे आश्रय स्थल पर रहकर कार्य कर रहें हैं।