गिलमान‌ुद्दीन "मदर टेरेसा फाउंडेशन" यूथ विंग के अलीगढ़ महानगर चेयरमैन  मनोनीत|

गिलमान‌ुद्दीन को मदर टेरेसा फाउंडेशन ने यूथ विंग का  अलीगढ़ महानगर का चेयरमैन  मनोनीत किया है. और उन्होंने कहा मेरा ग्रह जनपद बदायूं है और अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवा देते हैं उनकी मेहनत लगन और कर्मठता देखकर उनको ये ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है 
गिलमान उददीन ने  बताया मदर कि मदर टेरेसा फाउंडेशन की स्थापना समाज में फैलाई जा रही नफरतों को समाप्त करके सभी धर्मों में मोहब्बत, भाईचारा और सद्भावना पैदा करना है। इसके लिए हम पूरे देश में सभी जिलों और सभी प्रदेशों में सद्भावना सम्मेलन आयोजित करेंगे और ब्लॉक स्तर 50 हिंदू और 50 मुसलमानों के अलावा दूसरे धर्मों के लोगों को मिलाकर सद्भावना कमेटियों का गठन किया जाएगा। ताकि कहीं भी हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा हो तो सद्भावना कमेटी के लोग जाकर उसको खत्म करने की कोशिश करेंगे। मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से सभी ब्लॉकों में 4-4 मदर टैरेसा हेल्थ सेंटर खोलकर गांव-गांव में फ्री मेडिकल कैंप लगाकर जनता की सेवा की जाएगी और पर्सनलिटी  डेवलपमेंट  की क्लासेस  चलाकर  ग्रास रूट पर  मोहब्बत,  भाईचारा  व सद्भावना सेवा  और शिक्षा की बुनियाद पर  जमीनी स्तर पर  लीडरशिप डेवलप की जाऐगी। ताकि भाईचारा, सद्भावना सेवा,  विकास,  शिक्षा  और राष्ट्र प्रेम की बुनियाद पर  तैयार की गई लीडरशिप से प्रधान, बीडीसी,  जिला पंचायत सदस्य,  नगर सेवक,  चेयरमैन,  विधायक  और सांसद  बन कर भारत को  फिर से सोने की चिड़िया  और विश्व गुरु बनाने का काम कर सकें। ग़रीबो मज़लूमों और जरूरत मंदों की मदद करती है और प्रशासनिक कार्यो में निस्वार्थ सेवा करने का काम करती है. इस कोरोना आपदा के लॉक डॉउन के समय शासन प्रशासन और जरूरत मंदो की मदद करने के लिए 24 घंटे में और मेरी टीम उपलब्ध रहेगी


उन्होंने बदायू व अलीगढ़ की सम्मानित जनता से अपील की है कि लॉक डॉउन का पूरी तरह पालन करें अपने अपने घरों में रहें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें