दुकाने खोलने आये दुकानदार पुलिस ने दौडाया ...

चाबी लिये दुकान के आस पास टहलते रहे दुकानदार .... बदायूँ । कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लाँकडाउन को लगभग दो महीने होने ही बाले हैं। बाजारो की दुकाने भी जब से बंद हैं। दुकाने खुलने को लेकर डीएम साहब के आदेश़ सुनने ही दुकानदार लोग चाबियां लेकर दुकाने खोलने आ गये। पुलिस ने आकर दुकानदारो को उल्टा दौडा दिया । मगर फिर भी कुछ दुकानदार चोर बाजारी करते दिखाई दिये। लाँकडाउन के चलते बाजारों को बंद हुये लगभग दो महीने होने ही बाले हैं। मेडिकल व राशन की दुकानों के अलावा जनपद की सभी दुकानों के शटर तक नहीं खुले हैं। दुकानदार लोग भी घर पर पडे पडे पूरी तरहा थक चुके है। और अधिकतर दुकानदार लोगो की जेबे भी खाली हो चुकी हैं। बीते सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के बाजार खोले जाने के आदेश़ को सुनकर दुकानदारो में खुशी की लहर दौड़ पडी । और सुबह होते ही दुकानदार लोग दुकानों की चाबियां लेकर खुशी खुशी बाजार में अपनी दुकानें खोलने आ गये और दो महीने से बंद पडी हुई दुकानों को खोलना शुरु कर दिया । कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें खोल कर साफ सुथराई और पूजापाठ भी कर ली थी कि कुछ ही देर में पुलिस फोर्स ने आकर मेडिकल और खाने के सामान की दुकानों को छोड़ कर बाकी सब दुकाने बंद कराकर दुकानदारों को बापस दौडा दिया। पुलिस के दौडने के बाद भी अधिकतर दुकानदार जेब में चाबी लिये दकानों के आस पास ही मडराते रहे। और छुपाचोरी ग्राहकों के हाथ सामान भी बेचते रहे। अफज़ल अज़ीज़ खाँन पत्रकार