डॉ शैलेश पाठक निरन्तर निस्वार्थ भाव से कर रहे राहगीरों की सेवा

डॉ शैलेश पाठक निरन्तर निस्वार्थ  भाव से कर रहे राहगीरों की सेवा कराया जलपान 


बदायूं / दातागंज - संवाददाता मनोज गुप्ता :
 डॉ शैलेश पाठक ने सूचना मिलते ही बाहर से आए लोगों को जलपान कराने की तुरंत व्यवस्था की आपको बताते चलें बाहर से आए लगभग 35 लोग पैदल चलकर दातागंज पहुंचे जो कि कुछ लोग हरियाणा रैवाड़ी से आये थे जिन्हे गोरखपुर जाना था तो वहीं कुछ लोग कासगंज से आये थे जिन्हे शाहजहांपुर तक जाना था दातागंज के पत्रकारों को सूचना मिलते ही कई पत्रकार मौके पर पहुंच गए पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह लोग बहुत भूखे हैं तो पत्रकार लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर फोन करके पता किया तो वहां से 12 पैकेट खाने के भेजे गए जो कि वहां संख्या लगभग 35 लोगों की थी। इसी बीच डॉ शैलेश पाठक को इसकी भनक लगी तो वह तुरंत ही सभी लोगों को समोसा, बिस्किट के पैकिट और चाय लेकर पहुंच गए बताया जाता है कि इस कोरोना जैसी महामारी के चलते जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दातागंज क्षेत्र से लेकर पूरे बदायूं जिले में डॉ. शैलेश पाठक का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है आज दातागंज में वाहर से आये प्रवासी लोगों का स्क्रीनिंग सेन्टर मे टेंपरेचर चेक कराया गया। किसी में भी कोरोना बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए उसके वाद उन सभी का फिटनेश सर्टिफिकेट देकर दातागंज से रवाना कर दिया गया।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*