दवंगो ने काटे शीशम के पेड़, सूचना पर पहुचीं वनबिभाग टीम ने की कार्यबाही।

मूसाझाग।दवंगो ने काटे शीशम के पेड़, सूचना पर पहुचीं वनबिभाग टीम ने की कार्यबाही।
बदायूँ|क्षेत्र के गाँव मनिकापुर कौर में ग्राम समाज के तालाब के किनारे से काफी पुराने दो शीशम के पेड़ खड़ें थे जहां गाँव के ही सुरेंद्र और रवेंद्र ने काटने की यौजना वनाकर उनकी जडों से काफी समय पहले मिट्टी निकाल दी उसके बाद दोनों शीशम जमीन पर गिर गईं जब शीशम सूखने सूख गईं तभी उक्त लोगों ने काटना शुरू कर दिया और जहां शुक्रवार के दिन दोनों शीशम काटकर टुकड़े बना लिए और एक रिश्तेदार का फार्मट्रैक ट्रेक्टर ट्राली से कहीं ले जाने लगे तभी किसी ने बन बिभाग की टीम को सूचना दे दी सूचना पर बन दरोगा नरेश कुमार मय टीम मौके पर पहुँच गए जहां मौका पाकर शीशम काटने बाले वहां से फरार हो गए और बन बिभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की सुसपुर्दगी में दे दी और अग्रिम कार्यबाही के लिये गतां प्रधान से लकड़ी8 काटने बाले लोगों के नाम पटे नोट किये और काफी तलाश किया परन्तु लकड़ी काटने बाले लोग नहीं मिले।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान भूरे सिंह ने बताया कि यह शीशम ग्राम समाज के तलाब में खड़ी थी जिन्हें इन लोगों अबैध रूप से काट लिया जिसकी जानकारी मुझे ग्रामीणों द्वारा मिली थी तो मैं मौके पर पहुँचा था।
वहीं वन दरोगा नरेश कुमार ने बताया की शीशम के दो पेंड अबैध रूप से काट लिए गए थे सूचना पर पहुँच कर लकड़ी कब्जे में लेकर  ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ आगे की विभागीय कार्यबाही की जा रही है ।
फोटो।
दवंगों द्वारा मनिकापुर कौर में काटी गईं शीशम की लकड़ी व कार्यबाही करती बन बिभाग की टीम।