छात्र नेता अनीस सिद्दीकी ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदया को पांच सूत्रीय ज्ञापन व्हाट्सप के माध्यम से सौंपा

आज  छात्र नेता अनीस सिद्दीकी ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदया को पांच सूत्रीय ज्ञापन व्हाट्सप के माध्यम से सौंपा 


अनीस सिद्दीकी ने बताया ज्ञात है कि पूरा देश कोराना संकट से जूझ रहा है ऐसे समय में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म ,प्रवेश पंजीकरण फार्म, जैसे निम्न कार्य प्रराम्भ कर दिए हैं इसी के सम्बन्ध में निम्न मांगे है 


1.सेमेस्टर कक्षाओ के परीक्षा फार्म तमाम वे छात्र नहीं भर पा रहे हैं जिनका परिणाम किन्हीं कारणों से रुका हुआ है अतः सभी छात्रों के लिए लाकडाउन खुलने के बाद न्यूनतम एक सप्ताह तक फार्म भरने के अनुमति प्रदान की जाए 2.लाकडाउन के चलते छात्रों के परिवारों की आर्थिक स्थिति चिंतनीय है अतः समस्त छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ किया जाए जिससे कि गरीब किसान मजदूर के बच्चे शिक्षित होने से वंचित ना रहे पाए 


3. विश्वविद्यालय ने नवीन सत्र के लिए प्रवेश पंजीकरण प्रराम्भ कर दिए हैं जबकि अभी इण्टरमीडियट एवं स्नातक के परिणाम लंबित है इसलिए यह तिथि तब तक के लिए विस्तारित की जाए जब तक कि इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित ना हो जाए 


4. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश पंजीकरण फार्म का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है जिसे माफ किया जाए तथा सभी छात्रों के लिए फार्म नि: शुल्क रखा जाए


5. विश्वविद्यालय प्रशासन कोई भी परीक्षा आनलाइन आयोजित ना कराए बल्कि छात्रों को बिना परीक्षा कराए हु प्रोन्नत किया जाए


मै अनीस सिद्दीकी छात्रों नेता बदायूं आशा करता हूं कि आप उपर्युक्त सभी मांगों पर गम्भीरता से विचार करेंगी। एवं छात्रहित में तत्काल निर्णय लेंगी