चालीस साल से करते आ रहे है अहतेकाफ की इबादत,लाँकडाउन के चलते  इस साल घर पर करेंगे

चालीस साल से करते आ रहे है अहतेकाफ की इबादत


लाँकडाउन की बजह से  इस साल घर पर करेंगे अहतेकाफ की इबादत


बदायूँ । रमज़ान मुबारक माह के महीने में लाँकडाउन की बजह से मस्जिद में नहीं  घर के कोने में ही करेंगे इकतालीसवीं  साल अहतेकाफ की इबादत ।
नगर के मौहल्लाह नई सराये निवासी हजरत हाजी सलीम बाबा पिछले चालीस साल से रमजान मुबारक माह में जामा मस्जिद शम्शी  में बैठ कर अहतेकाफ की इबादत करते रहे हैं। मगर इस साल कोरोना महामारी व लाँकडाउन के चलते मस्जिदें बंद होने की बजह से इस साल अपने घर के कोने में ही बैठ कर अहतेकाफ की इबादत करेंगे । मानना है कि अहतेकाफ की इबादत करने बाले को  इबादत के दिनों अपने घर बार और दुनियां दारी  से कोई मतलब व लेनादेना नहीं रहता है। वलकी दनियां दारी भी तयाग कर  मस्जिद के सुनसान कोने में पर्दे के बीच रहकर ही अहतेकाफ की इबादतो में मशगूल रहना पडता है। अहतेकाफ की इबादत के लियें ज्यादातर लोग रमज़ानज मुबारक माह के आखरी अशराह मतलब बीस वें रोज़े से बैठते हैं।और ईद का चाँद होने की खबर सुनने के बाद ही अहतेकाफ की इबादत मुकम्मल करके बाहर आते है।
अहतेकाफ की इबादत हर कोई नहीं बल्कि हजारों में कोई करता है। इस इबादत का सबाब भी बहुत जयादा मिलता है।


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image