बदायूँ|आज दिनांक 09/05/2020 को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता के नेतृत्व में कछला एवं पटना गंगा घाट पर संगठन के पदाधिकारी आकाश सैनी मोनू मिश्रा अभिषेक शाक्य के द्वारा साधु-संतों की कुटिया पर जाकर खाद्यान्न सामग्री, भोजन एवं मास्क का वितरण किया गया इस अवसर पर कछला गंगा घाट पर युवा वर्ग संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य के साथ गंगा घाट पर एक शांति यज्ञ महामारी के निवारण हेतु संगठन के माध्यम से कराया गया जिसमें गायत्री मंत्र के 1001 आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की गई इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने कहा कि हमारे भारतवर्ष के साधु संत हमारे हिंदू धर्म के आधार स्तंभ है और महात्माओं की महात्माओं की कोठियों में पर प्रथम लॉक डाउन में सेवा करने के उपरांत तृतीय नॉक डाउन में जब सेवा की गई तो ज्ञात हुआ कोठियों में साधु-संतों की संख्या बल में वृद्धि हुई है तो या खाद्यान्न सामग्री की अत्यंत आवश्यकता बढ़ गई है संगठन के माध्यम से साधु संतों को अटेना गंगा घाट कछला गंगा घाट पर खाद्यान्न सामग्री वितरित कर शांति यज्ञ का आयोजन कर आशीर्वाद मिला है संगठन संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने कहा यह सेवा अनवरत चलती रहेगी जितनी संगठन की सामर्थ होगी ।