भारतवर्ष के साधु संत हिंदू धर्म  के आधार स्तंभ:अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता

बदायूँ|आज दिनांक 09/05/2020  को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता के नेतृत्व में कछला एवं पटना गंगा घाट पर संगठन के पदाधिकारी आकाश सैनी मोनू मिश्रा अभिषेक  शाक्य के द्वारा साधु-संतों की कुटिया पर जाकर खाद्यान्न सामग्री, भोजन  एवं मास्क का वितरण किया गया इस अवसर पर कछला गंगा घाट पर युवा वर्ग संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य के साथ गंगा घाट पर एक शांति यज्ञ महामारी के निवारण हेतु संगठन के माध्यम से कराया गया जिसमें गायत्री मंत्र के 1001 आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की गई इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने कहा कि हमारे भारतवर्ष के साधु संत हमारे हिंदू धर्म  के आधार स्तंभ है और महात्माओं की महात्माओं की कोठियों में पर प्रथम लॉक डाउन में सेवा करने के उपरांत तृतीय नॉक डाउन में जब सेवा की गई तो ज्ञात हुआ कोठियों में साधु-संतों की संख्या बल में वृद्धि हुई है तो या खाद्यान्न सामग्री की अत्यंत आवश्यकता बढ़ गई है संगठन के माध्यम से साधु संतों को अटेना गंगा घाट कछला गंगा घाट पर खाद्यान्न सामग्री वितरित कर शांति यज्ञ का आयोजन कर आशीर्वाद मिला है संगठन संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने कहा यह सेवा अनवरत चलती रहेगी जितनी संगठन की सामर्थ होगी ।


 


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image