भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों को कुचलने के लिए कानून बना रही है मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं हैं : ओमकार सिंह

भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकारों को कुचलने के लिए कानून बना रही है मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं हैं : ओमकार सिंह


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस बदायूँ के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रो में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के निर्देशानुसार एवम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह नर जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है एवम मजदूरों की भूख से तड़पकर, ट्रैन से कटकर, ट्रक में दबकर मौतों की खबरे आ रही है ऐसे वक्त में उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों की मुश्किलें को और बड़ा दी हैं और नौकरी का संकट और अधिक गहराया दिया है, इस वक्त उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐसा अध्यादेश पारित किया है, जो राहत के बजाए इस वर्ग के लिए बड़ी आफत लेकर आएगा. यूपी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए. आप मजदूरों की मदद करने के लिए तैयार नहीं हो. आप उनके परिवार को कोई सुरक्षा कवच नहीं दे रहे. अब आप उनके अधिकारों को कुचलने के लिए कानून बना रहे हो. मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक और अमानवीय है. श्रमिकों को संरक्षण न दे पाने वाली गरीब विरोधी बीजेपी सरकार को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए. इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस अध्यादेश के विरोध में किया है जिसमें श्रम कानून के कई प्रावधानों को निलंबित करने की बात कहते हुए कहा कि अध्यादेश में करार के साथ नौकरी करने वाले लोगों को हटाने, नौकरी के दौरान हादसे का शिकार होने और समय पर वेतन देने जैसे तीन नियमों को छोड़कर अन्य सभी श्रम कानूनों को तीन साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.