भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने तीन माह की फीस माफी के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र

भारत के राष्ट्रपति से पत्र के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने की अपील की


वजीरगंज (बदायूं):- नगर के भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता मनु ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी से प्राइवेट स्कूलों की अप्रैल से जुलाई तक की फीस माफ करने की पत्र लिखकर  गुजारिश की है। पत्र के माध्यम से विशाल गुप्ता मनु ने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत देश अभी कोरोना जैसी गंभीर बिमारी से लड़ रहा है । देश में आर्थिक स्थिति निरंतर कमजोर होती जा रही है। जिससे मजदूर और गरीब लोगों को अपना व अपने परिवार का पेट भरना भी बढ़ी मुश्किल से हो पा रहा है। ऐसे में जो मजदूर व गरीबों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वह प्राइवेट स्कूलों की फीस जमा नहीं कर सकते इसीलिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से अपील है कि वह अप्रैल से जुलाई तक की प्राइवेट स्कूलों में फीस माफ करें जिससे गरीब और बेसहारा मजदूरों के बच्चों का प्राइवेट स्कूलों से नाम ना काटा जाए और उनके बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से निरंतर चलती रहे। इस उम्मीद के साथ मैं आपको बार-बार नमन करता हूं कि आप गरीबों और मजदूरों की इस समस्या का समाधान करेंगे।