बदायूँ|बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत छोटे खान सहायक अध्यापक सहसवान ब्लाक में कार्यरत हैं राशन वितरण में जा रहे थे शहवाजपुर पुलिस चौकी के दरोगा जी ने उपरोक्त सहायक अध्यापक को रोक लिया उन्होंने बताया मैं राशन वितरण की ड्यूटी पर जा रहा हूं उसके बाद भी उन्होंने अध्यापक की एक भी ना सुनी और गुरुजी को पीटना शुरू कर दिया जिस कारण उनका हाथ पैर फैक्चर हो गया यह तो बहुत निंदनीय घटना है आखिर हम भी कर्मचारी हैं हम भी करो ना महायुद्ध में अपनी भूमिका निभा रहे हैं अतः महोदय आपसे निवेदन भी है ऐसे पुलिसकर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी अन्य कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार ना कर पाए अन्यथा की स्थिति में समस्त बेसिक शिक्षा विभाग राशन वितरण की प्रक्रिया में सहयोग करने में असमर्थ होगा पुनः श्रीमान जी से अनुरोध है उपरोक्त पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
अलापुर से संवादाता
*फरहत अंसारी*
बदायूँ:राशन वितरण ड्यूटी जा रहे सहायक अध्यापक को शहवाजपुर पुलिस चौकी दरोगा ने पीटा|हाथ-पैर हुआ फैक्चर,पुलिसकर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मॉग|