मोदी किट बाँटने में जनता ने सभासद पर लगाया पक्षपात का आरोप|सूची उच्च स्तर से आने की बात कहकर वितरण कर्मीयों ने जनता को टहलाया|
नगर पालिका क्षेत्र बढ़ाएं बदायूं मौहल्ला शहवाज़पुर बार्ड नम्बर 5 के मेंबर सुमन देवी के पति संजीब कुमार ने बंटवाई मोदी खाद्यान्न सामिग्री की किट जिसमें हुआ पक्षपात । लोगो का कहना है यह किट मेंबर ने अपने मिलनेवालों को दिलवाई जिन्हें ज़रूरत नही थी उनको भी मिली सामिग्री, लोगो ने जब आपत्ति की तो मेम्बर ने कहा कि यह सामिग्री बांटने की सूची ऊपर से आई है । मेम्बर संजीव बार्ड नम्बर 5 बदायूँ शहवाजपुर ने किया पक्षपात। आखिर कब तक बदायूं का तेजतर्रार प्रशासन ऐसे लोगों व्दारा किये जा रहे क्रत्यों की अनदेखी करेगा |स्त्रोत बीडियो बायरल
बदायूँ|मोदी किट वितरण में जनता ने सभासद पर लगाया पक्षपात का आरोप|सूची उच्च स्तर से आने की बात कहकर वितरण कर्मीयों ने टहलाया|