"बदायूं जनपद में निकले 2और कोरोना संक्रमित संख्या हुई 21 से 23"

*दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संख्या हुई 23* *दोनों मरीज कादरचौक क्षेत्र के हैं संक्रमित* बदायूं शनिवार को दो और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिलने से कादरचौक क्षेत्र के गांव में मचा हड़कंप लोगों ने बनानी शुरू कर दी सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रशासन भी हुआ सख्त आपको बता दें कि अभी तक जनपद में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे लेकिन आज दो और कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने से जनपद में संख्या 23 हो गई प्रशासन ने कादरचौक क्षेत्र के जिन गांवों में कोरोनावायरस मरीज मिले हैं वहां पर हॉटस्पॉट एरिया कर सकती है और सभी को सख्त हिदायत दी है कि मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें शनिवार को टोटल 100 सैंपल लिए गए थे जिसमें पिछले 111 सैंपल में से 109 नेगेटिव और दो पॉजिटिव केस मिले हैं 183 रिपोर्ट्स अभी पेंडिंग में है *विकास आर्य* *संवाददाता*दोनो संक्रमित कादरचौक क्षेत्र के हैं 


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image