बदायूँ हॉस्पिटल एशो० अध्यक्ष खामिश सिद्दीकी एवं युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता पत्र एवं सैनिटाइजर की पेटियां जिलाधिकारी एवं सीएमओ बदायूँ को सौंपी|

आज दिनाँक २१/०५/२०२० को बदायूँ हॉस्पिटल एशो० के अध्यक्ष खामिश सिद्दीकी एवं युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम जिलाधिकारी महोदय बदायूँ श्रीमान कुमार प्रशांत से मिली और वर्तमान में बदायूँ को कोरोना से मुक्त कराने में जो बदायूँ प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता पत्र एवं सैनिटाइजर की पेटियां जिलाधिकारी महोदय बदायूँ एवं सीएमओ महोदय बदायूँ को दी गई । इस मौके पर बदायूँ हॉस्पिटल ऐशो० के अध्यक्ष खामिश सिद्दीकी ने कहा कि बदायूँ प्रशासन का अतुल्यनीय कार्य जो श्रीमान कुमार प्रशांत जी जिलाधिकारी बदायूँ बतौर किया गया है वह वास्तव में क़ाबिले तारीफ़ है हम बदायूँ प्रशासन के हर उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञ है जिसने कोरोना जैसी माहामारी में योद्धाओं की तरह कार्य किया है, हम सब बदायूँ हॉस्पिटल एसो० की ओर से भी हर तरह से अपने हॉस्पिटलों और क्लिनिको को नियमानुसार खोलेंगे एवं पूर्ण इतिहाद के साथ प्रशासन के मानकों के तहत कार्य कर सुरक्षित रहकर कार्य करने के व्यवस्था को व्यवस्थित रखेंगें । एशो० के पदाधिकारी मो० अदनान एवं अनूप पटेल ने कहा कि बदायूँ के जिलाधिकारी महोदय के सौम्य और सरल स्वभाव से बदायूँ की जनता और बदायूँ प्रशासन बहुत उच्च स्तरीय कार्य कर रहा है ज़िलाधिकारी महोदय के स्वभाव से ही बदायूँ जनपद में प्रशासन पर लोगो का भरोसा और बढ़ गया है कि बदायूँ हर परिस्थिति में जिलाधिकारी महोदय कुमार प्रशांत जी के हाथों में सुरक्षित है कोविद 19 कोरोना माहामारी में जिसतरह बदायूँ के प्रशासन को मैनेज किया गया बदायूँ कोरोना मुक्त हुआ है हमें पूर्ण भरोसा है कि भविष्य में भी हमारा बदायूँ प्रशासन हर तरह तैयार से बदायूँ की जनता को सुरक्षित रखेने के लिये प्रयासरत रहेगा । इस मौके पर गौरव पटेल, जुबैर खान, मो० अदनान, पंकज शाक्य, संजीव यादव, अनूप पटेल, उमेश यादव, ध्रुव देव, रेहान खान, हिमांशू राजन, आशिफ इक़बाल, संजय प्रजापति आदि उपस्थित रहे।