बदायूॅ की बेटी को कोरोना योद्वा लैब इन्जार्च अलीगढ  मेंडीकल कालेज में सेवाए देने पर किया गया में सम्मानित

बदायूॅ की बेटी को कोरोना योद्वा लैब इन्जार्च अलीगढ 
मेंडीकल कालेज सेवाए देने पर किया गया में सम्मानित


बदायूॅ कस्बा उझानी के रहने वाले पावर कार्पोरेशन लिमिटेड बरेली से सेवानिवृत्त तकनीकि सहायक समी उददीन की छोटी बेटी डाॅ हिबा समी एम.बी.बी.एस, एम.डी. जो कि अलीगढ मेडीकल कालेज अलीगढ में तैनात है कोरोना के विरूद्व जंग में कोरोना-19 लैब इन्चार्ज के रूप में सेवाएं दे रही कोविड-19 लैब के चिकित्सकों को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवके बंसल द्वारा प्रतीक चिन्ह व शाल उडाकर किया गया सम्मानित है यहाॅ बता दे कि समीउददीन के एक पुत्र व दो पुत्रियाॅ है बडी बैटी एमबीए व बेटे ने बी.टेक एमबीए किया हुआ है। प्रारम्भ से ही समीउददीन व उनकी पत्नी शाईस्ता समी समाजसेवा में रूची रखते आए है पूरा देश कोरोना कोविड-19 के भय में व्याप्त है वही बदायूॅ की बेटी कोरोना के विरूद्व अपनी सेवाए देने में पीछे नही है दो छोटे बेबी होने के बाद भी जान की परवाह किए बगैर डाॅ हिबा देश की सेवा में तत्पर है। डा हिबा के पति डाॅ जफर पेशे से डाक्टर है व ईएनटी विशेषज्ञ है व अलीगढ में सेवाओं को अन्जाम दे रहे है।


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image