ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं जिला अध्यक्ष
मुख्तार सलमानी ने सरकार से की मांग सलमानी समाज बारबर का काम करने वालों को सरकार दे आर्थिक मदद
सरकार ने हर जगह पर बारबर का काम बंद करा दिया है ऐसे में बारबर का काम करने वाले सलमानी समाज पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है आर्थिक दशा बहुत ज्यादा खराब हो गई है
भारत देश में बारबर का काम करने वाला समाज ओबीसी समाज आता है
जिसकी आज कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब हो गई हैं
बारबर का काम करने वाले कुर्सी लगाकर पेड़ के नीचे दुकानें किराए पर व लकड़ी के खोके लेकर काम अधिकतर लोग कर रहे थे
कोरोना संक्रमित पहला केस जब भारत में मिला तब से बारबर का काम बंद होता चला गया
जब से देश में लांक डाउन हुआ है तब से और अभी तक बारबर का काम करने वालों के हालात भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है
सलमानी समाज जो बारबर का काम करते हैं
उनको आर्थिक मदद दी जाए
जिसे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें
बारबर का काम करने वालों को सरकार दे आर्थिक मदद:मुख्तार सलमानी