*आवंला सासंद व शेखूपुर विधायक ने मास्क वितरण कर सैनिटाइज मशीन से किया छिड़काव*
*पत्रकारों को भी मास्क एंव सैनिटाइजर का वितरण किया*
बदायूँ /अलापुर म्याऊ कस्वे में आवंला सासंद धर्मेंद्र कश्यप व शेखूपुर विधायक धर्मेंन्द्र शाक्य ने शुक्रवार को कस्बा म्याऊ में मास्क वितरण करने के साथ सैनिटाइज किया। शुक्रवार शाम 5 बजे आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप व शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कस्बा म्याऊ में उसहैत रोड पर स्थिति पंकज पाठक की आढ़त पर जरूरतमंदों लोगों को मास्क वितरण किये। साथ में ही मीडिया कर्मियों को भी बुलाकर मास्क व सैनिटाइजर भी दिये। जिसके साथ कस्वा की विभिन्न गलियों व मेन मार्केट सैनिटाइजर किया। वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए लाक डाउन का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें एक दूसरे से फासला बना कर रहे। बहार से जो लोग आये हैं उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करवायें। इसके बाद घर और गांव में आने दें। आंवला सासंद ने पत्रकारों को वताया कि मास्क एवं सैनिटाइज के लिए भारत वर्ष के सभी सासंदों ने अपनी सेलरी का 30% रूपया देकर यह स्वय व्यवस्था की है मेरा संकल्प है कि हमारे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अश्वत न रहे यह हमारी सवकी नैतिक जिम्मेदारी वनती है साथ ही उन्होंने यह भी वताया कि मेरे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य प्रान्त में फसे हैं और वह घर नहीं आ पा रहे हैं तो ऐसे लोगों का पता और फोन न० और राज्य का नाम लिखकर मेरे पर्सनल वाटसप पर भेज कर मुझे अवगत करायें मैं उसको घर तक पहुंचानें का हर सम्भव प्रयास करूगां। ,,,