आरोग्य सेतू एप इस्तेमाल कराने के लिए प्रशासन को कड़ा रूख अपनाना चाहिए : अमित पिप्पल

आरोग्य सेतू एप इस्तेमाल कराने के लिए प्रशासन को कड़ा रूख अपनाना चाहिए : अमित पिप्पल


अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ के जिला प्रभारी अमित पिप्पल ने एक बयान जारी कर लोगों व प्रशासन से अपील की है की प्रशासन द्वारा आरोग्य सेतू एप को प्रत्येक व्यक्ति डाउनलोड करे, प्रशासन इस पर कड़ा रूख अपनाए, इसमें क्षेत्र की जनता की ही भलाई है। बहीं अमित पिप्पल ने लोगों से भी पुरजोर अपील की है कि आरोग्य सेतू एप हम सब की भलाई के लिए है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है और पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। जिसे हम सब को एक जुट होकर सरकारों व प्रशासन की गाइड़लाइन का पालन करना प्रत्येक देशवासी का फर्ज है। उन्होने प्रत्येक क्षेत्रवासी से निवेदन कर एप को डाउनलोड करने को कहा। जिले में आरोग्य सेतु ऐप को लगभग 10 परसेन्ट लोग ही इस्तेमाल कर रहे है। जबकि यह प्रत्येक व्यक्ति को प्रमुखता और जिम्मेदारी के साथ अपने मोबाइल में अपलोड करना चाहिए। जिला प्रशासन पर भी इसको सभी के मोबाइलों में अपलोड कराने के निर्देश के साथ जमीनी स्तर पर एप को इस्तेमाल करने के सुझाव में प्रचार प्रसार भी करना चाहिए, इसके लिए निम्न कुछ सुझाव है।


1 :- सड़क पर घूमने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह आपलोग करने की सख्त हिदायत दी जाए बिना आरोग्य सेतु ऐप और मास्क के किसी को सड़क पर नही निकलने दिया जाए ।


2 :- प्रत्येक दुकानदार , शराब की दुकानें , अथवा मेडिकल , जनरल स्टोर और फेरी वालो को भी यह सुनिश्चित किया जाए कि वह बिना आरोग्य सेतु ऐप वाले को समान न दे ।


3 :- प्रत्येक वाहन वाले को आने जाने की परमिशन में आरोग्य सेतु ऐप को प्रमुखता दी जाए ।


4 :- जितने लोगो को कोरनटाइन कराया जाता है सेम्पल लिया जाता है उनको भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिए सख्ती से निर्देश दिया जाए ।


5 :-  बिना आरोग्य सेतु के किसी भी जगह घूमने वाले व्यक्ति को भारी जुर्माना लगाया जाये ।


यह कुछ बिंदुओं पर अगर काम हुआ तो सभी आरोग्य सेतु ऐप का बखूबी इस्तेमाल करेंगे। यह कितना जरूरी है इसका उदहारण है बरेली के सुभाष नगर के शांति विहार कालोनी क्षेत्र में एक संदिग्ध दिखने के बाद लोगो के मैसेज आना शुरू हो गए , लोग सतर्क हो गये थे। अगर सभी यह एप इस्तेमाल करते है तो जिला प्रशासन को ज्यादा दिक्कत नहींं होगी।