67 दिन लाँकडाउन में एक बार भी सेनिटाइजर नहीं,खंडसारी मौहल्ले में है मच्छरो की भरमार

67 दिन लाँकडाउन में एक बार भी सेनिटाइजर नहीं खंडसारी मौहल्ले में है मच्छरो की भरमार अफज़ल अज़ीज़ खान बदायूँ । कोरोना वायरस महामारी सुरक्षित रहने के लियें लाँकडाउन के चलते शहर सहित पूरे जनपद भर में सेनिटाइजर कराया जा रहा है मगर शहर के बीच मौहल्लाह खंडसारी सेनिटाइजर होने से रहा महरूम मौहल्ले में है मच्छरों की भरमार लोगो में बना हुआ है बीमारी फैलने का भय । पिछले 67 दिन से कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षित रहने के लियें लाँकडाउन की स्थिति कायम है सुरक्षा के लियें शहर सहित पूरे जनपद भर के सभु गली कूंचो में खूब सेनिटाइजर भी कराया जा रहा है। मगर शहर के बीचोबीच मौहल्लाह खंडसारी में पूरे लाँकडाउन के चलते अभी तक एक बार भी सेनिटाइजर नहीं कराया गया है। जिसकी वजह से पूरे मौहल्लाह खंडसारी में मच्छरो की भी खूब भरमार दिखाई दे रही है। कोरोना महामारी के चलते मौहल्लाह वासियों को मौहल्ले में में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। मौहल्लाह वासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हमारे मौहल्ले में भी सेनिटाइजर कराया जाये ।